Principal Message(प्राचार्य संदेश)
जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान टिहरी गढ़वाल ,नई टिहरी शैक्षिक प्रशिक्षण एवम् अन्य महत्वपूर्ण शैक्षणिक गतिविधयों हेतु विद्यालयी शिक्षा विभाग का, जिले में स्थित सर्वोच्च महत्वपूर्ण संस्थान है। इनकी स्थापना में, जिले की प्रारम्भिक व माध्यमिक संस्थाओं के शैक्षिक उन्नयन को दृष्टिगत रखकर की गई थी। शिक्षा के अन्य उदद्येश्यों के साथ एक महत्वपूर्ण उदद्येश्य है अपने समाज की वैज्ञानिक, सांस्कृतिक थाती को अपनी नई पीढ़ी को सौंपना। अतः इन परिप्रेक्ष्यों में शिक्षकों व शिक्षण संस्थानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। अतः संस्थान की गतिविधियों में यही सब मुख्यतः केन्द्र में होता है। संस्थान की सम्बन्धित जानकारियॉं आप तक पंहुचें और आप के सुझाव हम तक, इस हेतु वेबसाइट का निर्माण किया गया है। अतः आपसे संवाद की निरन्तरता बनी रहे इस हेतु संस्थान के इस पटल पर आपका स्वागत।
श्रीमती हेमलता भट्ट, प्राचार्य
जिला शिक्षा एवं परिशिक्षण संस्थान, टिहरी गढ़वाल
(नई टिहरी)